jalandhar-massive-fire-with-explosions-in-chemical-factory
jalandhar-massive-fire-with-explosions-in-chemical-factory

जालंधर : केमिकल फैक्टरी में धमाकों के साथ लगी भीषण आग

जालंधर, 28 जून (हि.स.)। जालंधर के होशियारपुर रोड पर स्थित गांव शेखे में एसआरपी नामक एक केमिकल फैक्टरी में आग की चपेट में आ गई। इस दौरान वहां रखे केमिकल के सिलेंडर एक-एककर फटने। आग के चलते फैक्टरी की छत भी ढह गई है। फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार, फैक्टरी थिनर कैमिकल की है। लम्मा पिंड चौक के पास स्थित फैक्टरी एसआरपी कोटिंग एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चल रही है। फैक्टरी में आग कैसे लगी, अभी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। आग लगने के बाद हालात यह हो गए थे कि करीब तीन किलोमीटर तक धुआं ही धुआं फैल गया। वहीं, अंदर से ड्रम फटकर उनके टुकड़े उछलकर बाहर गिरने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मालिकों के बयान दर्ज कर रही है। फैक्टरी के अंदर कितना केमिकल, ड्रम व सिलेंडर हैं, इसके बारे में पता किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in