jaiveer-shergill-raised-questions-on-the-vaccination-policy-of-the-center
jaiveer-shergill-raised-questions-on-the-vaccination-policy-of-the-center

जयवीर शेरगिल ने केंद्र की वैक्सीनेशन पॉलिसी पर उठाए सवाल

कहा- 2 महीने में 80 करोड़ मतदाता वोट दे सकते हैं, तो क्या उन्हें टीका नहीं लग सकता नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने केंद्र की मोदी सरकार की वैक्सीनेशन पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर 80 करोड़ मतदाताओं से चुनाव के समय दो महीने में वोट डलवाया जा सकता है, तो इन्हें वैक्सीन क्यों नहीं दी जा सकती। कांग्रेस नेता ने सोमवार को ट्वीट कर मोदी सरकार की नीति की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सरकार अगर 80 करोड़ मतदाताओं से चुनाव के समय दो महीने में वोट डलवा सकती है, तो इन्हें वैक्सीन क्यों नहीं दी जा सकती। जो भाजपा चुनाव के वक्त घर-घर जाकर वोटर स्लिप बांटती है, वो घर-घर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं कर सकती। भाजपा वोट मांगने की बारी में बहुत चुस्त है, लेकिन वैक्सीनेशन में एकदम सुस्त।' जयवीर शेरगिल ने आगे कहा कि भाजपा की नीति मतदाताओं को इस्तेमाल करो और भूल जाओ की है। उन्होंने सवाल भी किया कि जहां 55 प्रतिशत आबादी के पास इंटरनेट नहीं है वो वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएंगे। ऐसे में महत्वपूर्ण सवाल ये है कि क्या ये लोग वैक्सीन से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने पूछा की आखिर टीकाकरण को लेकर मोदी सरकार की क्या योजना है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in