jaishankar-talks-to-us-secretary-of-state-on-kovid-needs
देश
कोविड जरूरतों पर जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ शुक्रवार को टेलीफोन पर बात की। उन्होंने बातचीत कोविड चुनौतियों को बेहतर ढंग से निपटने के लिए भारतीय जरूरतों को केंद्र में रखकर की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरन अमेरिका से उपकरण और सामग्री की आपूर्ति की समीक्षा की गई। इसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति को मजबूत करने, टीके के उत्पादन का विस्तार देने और रेमडेसिविर आपूर्ति बढ़़ाने के महत्व पर विचार किया गया। इस संबंध में अमेरिका की ओर से मिल रही प्रतिक्रिया की उन्होंने सराहना की। उल्लेखनीय है कि अमेरिका देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते भारत को ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों, दवाओं और अन्य सामग्री की आपूर्ति करा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप