jaishankar-discusses-pak-afghan-developments-with-us-secretary-of-state
jaishankar-discusses-pak-afghan-developments-with-us-secretary-of-state

जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से पाक-अफगान घटनाक्रम पर चर्चा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार शाम अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के घटनाक्रम के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस संबंध में एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ साथ-साथ भारत के पड़ोसी और आसपास के देशों में चल रहे घटनाक्रम के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से इस वर्ष के अंत तक अपनी सेना हटाने का फैसला किया है। इसे लेकर भारत में सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस्लामी उग्रवादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों के कारण ही वहां अस्थिरता पैदा होने का संकट है। कूटनीतिक हलकों का मानना है कि दोनों विदेश मंत्रियों ने इस घटनाक्रम पर विचार करने के साथ ही इस चुनौती का सामना करने के उपायों पर चर्चा की। कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच सहयोग के बारे में भी दोनों नेताओं ने विचार-विमर्श किया। भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने का काम अमेरिका में इससे जुड़े कच्चे माल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध के कारण प्रभावित हो रहा है। भारत ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह कच्चे माल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाए ताकि वैक्सीन निर्माण के काम में गति आए। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in