interim-custody-of-the-children-of-the-couple-who-died-of-corona-should-be-given-to-the-nearest-relatives
interim-custody-of-the-children-of-the-couple-who-died-of-corona-should-be-given-to-the-nearest-relatives

कोरोना से मरने वाले दंपति के बच्चों की अंतरिम कस्टडी निकटतम रिश्तेदारों को दी जाए

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उन बच्चों की अंतरिम कस्टडी निकटतम रिश्तेदार को देने की मांग की है, जिनके माता-पिता की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस याचिका पर 10 मई को सुनवाई करेगा। वकील जितेंद्र गुप्ता ने दायर याचिका में मांग की है कि ऐसे बच्चों को उनके निकटतम रिश्तेदार के संरक्षण में या नजदीकी चाइल्ड केयर होम में भेजा जाए। याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और दूसरी सरकारी एजेंसियों को कोर्ट निर्देश दे कि इन बच्चों को मानव तस्करी का शिकार बनने से रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। याचिका में मांग की गई है कि उन लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए, जिनकी मौत कोरोना का इलाज नहीं मिलने की वजह से हुई हैं। याचिका में कहा गया है कि काफी लोगों की मौतें अस्पताल में इलाज नहीं मिलने, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां नहीं मिलने की वजह से हुई है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे तरीके से चरमरा गई है और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in