indore-has-become-the-identity-of-cleanliness-also-tops-in-water-conservation
indore-has-become-the-identity-of-cleanliness-also-tops-in-water-conservation

स्वच्छता की पहचान बन चुका इंदौर जल संरक्षण मंे भी अव्वल

इंदौर/ नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की देश में पहचान साफ-सुथरे शहर को तौर पर है, अब इंदौर ने जल संरक्षण के मामले में भी बाजी मारी है। यही कारण है कि इंदौर को राष्टीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सांसद शंकर लालवानी और जिलाधिकारी मनीष सिंह ने यह सम्मान हासिल किया। नई दिल्ली में मंगलवार को तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार- 2020 में पश्चिम जोन में इंदौर अव्वल रहा है, जल संरक्षण, अवशिष्ट जल को साफ करके इसके पुन: उपयोग और जल पुनर्भरण के प्रयोगों के कारण इंदौर को यह पुरस्कार मिला है। ज्ञात हो कि इंदौर में जल संरक्षण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। यहां जल संरक्षण, जल स्रोतों के बचाव और वर्षा जल के संचय से भूजल स्तर बढ़ाने के काम हुए हैं। यहां कनाड़ और गंभीर नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में चेक डैम, गांवों में खेत तालाब व पहाड़ियों पर कंटूर ट्रेंच के निर्माण, मनरेगा में किए गए पौधरोपण के अलावा नगर निगम क्षेत्र में नाला टेपिंग, सीवेज के ट्रीटमेंट जैसे काम शामिल हैं। इंदौर की इस उपलब्धि पर प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, शाबाश इंदौर! देश में एक बार फिर प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर सभी इंदौरवासियों व इंदौर प्रशासन को हार्दिक बधाई। स्वच्छता से लेकर जल प्रबंधन जैसे हर क्षेत्र में इंदौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की सोच को साकार करते हुए सफलता के नित-नए आयाम गढ़ रहा है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in