indian-embassy-in-hungary-made-detailed-plan-to-evacuate-indians
indian-embassy-in-hungary-made-detailed-plan-to-evacuate-indians

हंगरी में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को निकालने के लिए विस्तृत योजना बनाई

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने की विस्तृत योजना बनाई है। दूतावास ने कहा है कि वह हंगरी सरकार के साथ मिलकर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए वहां प्रवेश करने की योजना बना रहा है और यूक्रेन में जाहोनी-उजहोरोद सीमा के जरिए प्रवेश किया जाएगा। इसके लिए भारतीय दूतावास की एक संपर्क यूनिट को जाहोनी में तैनात किया गया है और यह हंगरी के महावाणिज्य दूतावास के संपर्क में है। दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है किसी भी सुविधा या सलाह के लिए ऐसे छात्रों को संजय शर्मा, अध्यक्ष बीएसएच (+36305990509) और राधे लाल, अताशे, भारतीय दूतावास (+36308644595) के संपर्क में रहना चाहिए। --आईएएनएस जेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in