india-pakistan-soldiers-exchange-sweets-on-eid-ul-fitr
india-pakistan-soldiers-exchange-sweets-on-eid-ul-fitr

भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने ईद-उल-फितर पर मिठाइयों का किया आदान-प्रदान

कुपवाड़ा, 13 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के साथ पांच क्रॉसिंग बिंदुओं में से एक टिथवाल पुल पर गुरुवार को दोनों देशों के सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के बीच ईद-उल-फितर के मौके पर एक-दूसरे को मिठाइयां देने की परंपरा लम्बे समय से चली आ रही है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईद-उल-फितर, होली, दिवाली और अन्य प्रमुख त्योहारों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान की परंपरा को पुनर्जीवित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान किशनगंगा नदी के ऐतिहासिक टिथवाल चौराहे पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मिठाइयों और खुशियों के आदान-प्रदान का फैसला किया गया था। दोनों पक्षों ने सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिठाई के आदान-प्रदान को दोनों देशों ने सराहा है। इस दौरान त्योहार की सच्ची भावना में शांति, सद्भाव और करुणा को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ एक लंबा रास्ता तय करने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर नागरिक आबादी ने भी इस आयोजन की सराहना की है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in