पेरिस पुस्तक मेले में भारत है कंट्री ऑफ ऑनर

india-is-country-of-honor-at-paris-book-fair
india-is-country-of-honor-at-paris-book-fair

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। दो वर्षों के इंतजार के बाद पेरिस पुस्तक मेला शुरू हो गया है। विश्व भर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण बीते 2 वर्षों से इस पुस्तक मेले का आयोजन नहीं किया जा सका था। हालांकि अब पुस्तक प्रेमियों के लिए यह सुखद क्षण है जबकि मेले का शुभारंभ किया गया है। पेरिस पुस्तक मेले की एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इसमें भारत कंट्री ऑफ ऑनर यानी सम्मानित अतिथि होगा। इसके साथ ही भारत के कई प्रसिद्ध लेखक व साहित्यकार पेरिस पुस्तक मेले में आयोजित होने वाली चर्चाओं का हिस्सा बनेंगे। इस पुस्तक मेले में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर यानी सम्मानित अतिथि बनाए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेरिस बुक फेस्टिवल 2022 में गेस्ट ऑफ ऑनर बनकर सम्मानित महसूस हो रहा है। मुझे यकीन है कि पेरिस पुस्तक मेला हमारी साहित्यिक और भाषाई विविधता का जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। पेरिस पुस्तक मेले में जहां भारत एक सम्मानित अतिथि होगा वहीं 11 भारतीय भाषाओं के 30 से अधिक लेखक पेरिस पुस्तक मेले में इतिहास, समाज, विविधता और समकालीन मसले पर चर्चा करेंगे। फेस्टिवल डु लिवरे डे पेरिस की वेबसाइट ने भारत के नाम एक चिट्ठी भी प्रकाशित की है। इसमें लिखा गया है कि महामारी के कारण दो सालों तक कार्यक्रम स्थगित रहा और अब जब इसकी शुरूआत हो रही है। हम भारत का सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं। यह भी जानकारी दी गई है कि अगले महीने दिल्ली में आयोजित होने जा रहे पुस्तक मेले में फ्रांस अतिथि होगा। आयोजकों के मुताबिक, यह सिंडिकेट नेशनल डी एलएडिशन और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के बीच घनिष्ठ और ठोस साझेदारी का प्रमाण है जिसे भारत में फ्रांसीसी दूतावास का समर्थन प्राप्त है। आयोजकों ने भारतीयों और भारतीय मूल के नागरिकों से मेले में आने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक पेरिस पुस्तक मेले में भारतीय लेखक शोभा नारायण, संजीव सान्याल, मनु जोसफ, गीतांजलि श्री, आंचल मल्होत्रा, संदीप रॉय, विजल वछराजनी, दीपक उन्नीकृष्णन, पूर्व राजनायिक विकास स्वरूप, अनुराधा रॉय, कार्तिका नायर और पेरुमल मुरुगन की भागीदारी होगी। पुस्तक मेले में एंट्री फ्री रखी गई है। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in