india-asks-twitter-to-shut-down-tehreek-e-taliban-india-account
india-asks-twitter-to-shut-down-tehreek-e-taliban-india-account

भारत ने ट्विटर को तहरीक ए तालिबान इंडिया का अकांउट बंद करने के लिए कहा

नयी दिल्ली , 12 फरवरी (आईएएनएस)। भारत ने ट्विटर से आग्रह किया है कि वह नवगठित तहरीक-ए -तालिबान इंडिया का अकांउट बंद कर दे। तहरीक-ए -तालिबान इंडिया ने ही ट्वीट करके यह कहा है कि ट्विटर को पुलिस का यह आग्रह मिला है कि उसके ट्वीट भारत के कानून के खिलाफ हैं। तहरीक-ए -तालिबान इंडिया ने ट्वीट करके कहा था, तहरीक-ए -तालिबान इंडिया भारत में अपने नेताओं की बैठक के बाद गुरुवार यानी आज अपनी आधिकारिक गतिविधियां शुरू कर रहा है। उसने एक और ट्वीट करके कहा कि भारत सरकार के पास तहरीक-ए-तालिबान के साथ युद्ध और शांति के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उसने आगे कहा है कि तालिबान एक आम नाम है और इसका पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान से कोई लेनादेना नहीं है। भारतीय तालिबान में सिर्फ मुस्लिम विद्वान हैं और इसका गठन सिर्फ भारत और कश्मीर में शांति के लिए किया गया है। अब तक हजारों भारतीय और कश्मीरी मुसलमान इससे जुड़ चुके हैं। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in