increase-in-the-price-of-petrol-and-diesel-know-what-is-the-price
increase-in-the-price-of-petrol-and-diesel-know-what-is-the-price

Petrol-Diesel Price Update - पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा, जानें क्या है कीमत

प्रजेश शंकर नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल का असर घरेलू बाजार में दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 95.56 रुपये, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर हो गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 101.76 रुपये, 96.94 रुपये और 95.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल के दाम भी उछलकर क्रमश: 93.85 रुपये, 91.15 रुपये और 89.32 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि कच्चा तेल पिछले चार हफ्ते से तेजी के राह पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन पहले ब्रेंट क्रूड 72.22 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 70.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि पिछले 22 दिनों में पेट्रोल 5.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5.69 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in