in-the-kovid-period-intoxicating-tablets-and-syrups-replaced-traditional-drugs
in-the-kovid-period-intoxicating-tablets-and-syrups-replaced-traditional-drugs

कोविड काल में पारम्परिक ड्रग की जगह ली नशीले टैबलेट व सीरप ने

नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। राजधानी में ड्रग्स (हेरोइन,अफीम और कोकीन) की जगह इस बार नशीले टैबलेट व सीरप की तस्करी के मामलों में तेजी आई है। दरअसल ड्रग तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा चालए गये अभियान के कारण पकड़े जाने के डर से नशीले पदार्थों की जगह टैबलेट व सीरप की तस्करी पर तस्करों ने जोर दिया। हालांकि धर-पकड़ की कार्रवाई तेज होने के कारण इस बार जहां चार सालों में सबसे ज्यादा 748 रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए, वहीं 912 के आंकड़े के साथ गिरफ्तारी भी इन चार सालों में सबसे ज्यादा रही। पुलिस द्वारा बरामद मादक पदार्थ वर्ष--2019 मादक पदार्थ----मात्रा गांजा------------5447.5 किलो हेरोइन-----------662.84 किलो चरस-------------48.58 किलो अफीम ----------2.01 किलो डोडा -----------16969.16 किलो नशीले टैबलेट बरामद बरामद टैबलेट--मात्रा अल्प्राजोलम-- 2,23,553 लाख एलएसडी--00 डाइजीपाम-- 3,18,500 लाख टेरिनाडोल--00 नाइट्रीजापाम-24,250 हजार लेरिजापाम--72000 हजार वरनोर--00 सीरप--1120 लीटर वर्ष--2020 मादक पदार्थ----मात्रा गांजा-------------4396.32 किलो हेरोइन-----------94.27 किलो चरस-------------24.08 किलो डोडा--------------686.07 किलो अफीम-----------29.16 किलो नशीले टैबलेट बरामद अल्प्राजोलम-- 5.5 लाख एलएसडी--00 डाइजीपाम-- 00 लाख टेरिनाडोल--9,15,460 लाख नाइट्रीजापाम- 38 लेरिजापाम--00 हजार वरनोर--85 सीरप-3000 लीटर नारकोटिक्स सेल के डीसीपी चिन्मय विश्वाल के अनुसार, ‘हमने ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है, साथ ही हम लोगों में जागरूकता लाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके भी इस पर लगाम लगाने में जुटे हैं।’ हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in