in-the-case-of-openly-harassing-a-married-woman-the-women39s-commission-directed-the-dgp-to-take-action
in-the-case-of-openly-harassing-a-married-woman-the-women39s-commission-directed-the-dgp-to-take-action

विवाहिता को सरेआम प्रताड़ित करने के मामले में महिला आयोग ने डीजीपी को दिया कार्रवाई का निर्देश

मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार कोलकाता, 15 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर में विवाहेत्तर संबंधों को लेकर हुई पंचायत के दौरान एक महिला को सरेआम प्रताड़ित करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए डीजीपी को कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस संंबंध में सोमवार को आयोग की तरफ से राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा गया है जिसमें दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को गांव की सालिसी सभा (पंचायत की बैठक) में विवाहेतर संबंध रखने के आरोप में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया था और फिर उसका सिर मुंडा कर गांव में चारों ओर घुमाया गया। बाद में उसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है। दूसरी ओर, अलीपुरद्वार के पश्चिमी चांगमारी इलाके में शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर कुमारग्राम पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ भोलानाथ पांडेय ने मंगलवार को बताया कि गत गुरुवार की शाम पश्चिम चांगमारी गांव के ग्रामीणों ने न्याय के नाम पर क्षेत्र की एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा था। कुमारग्राम पुलिस ने महिला के आरोपों के आधार पर रविवार रात तीन आरोपियों भाबेश कुजूर, बिपोन टोप्पो और सुजीत लाकड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी- 450, 363, 326, 307, 354 (ए), 354 (बी), 509 और 34 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बाकी नौ आरोपितों को सोमवार रात तक गिरफ्तार कर लिया गया है। कुमारग्राम पुलिस ने आज दोपहर करीब नौ आरोपितों को जिला अदालत में पेश किया। अदालत के समक्ष पेश किए जाने पर न्यायाधीश ने पुलिस जांच के लिए नौ आरोपितों को 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in