in-rajasthan-students-from-first-to-fifth-will-be-promoted-in-the-next-class
in-rajasthan-students-from-first-to-fifth-will-be-promoted-in-the-next-class

राजस्थान में पहली से पांचवी तक के विद्यार्थी होंगे अगली कक्षा में प्रमोट

जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। आदेश के अनुसार राज्य में अब 5वीं कक्षा तक के बच्चों को परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। इन विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। सरकार ने छठीं और सातवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 अप्रैल से करवाने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव भारतेन्द्र जैन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के मुताबिक कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 1-5वीं तक के बच्चों को स्माईल-1, स्माईल-2 एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत किए गए आंकलन के आधार पर अगली कक्षा में एक अप्रैल 2021 से प्रमोट किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 6ठीं और 7वीं की परीक्षाएं 15 से 22 अप्रैल तक स्कूल लेवल पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा 6 से 22 अप्रैल तक जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इन सभी परीक्षाओं का परिणाम 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। आदेश के अनुसार आगामी सत्र की पढ़ाई 1 मई से शुरू की जाएगी। 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए बीकानेर निदेशालय की ओर से अलग से गाइड लाइन जारी की जाएगी। आदेशों में कहा गया है कि कक्षा 11 में प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रैल 2021 तक की अवधि में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 एवं 9 के लिए कला शिक्षा, स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा तथा समाजोपयोगी उत्पादक कार्य तथा समाजसेवा का आकलन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। जिन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा, जीवन कौशल व अन्य विषय संचालित है, उनकी परीक्षाएं इसी अवधि में ली जाएगी। आदेश में कहा गया है कि कक्षा 6, 7, 9 एवं 11 की परीक्षाओं का परिणाम 30 अप्रैल तक जारी होने के बाद आगामी कक्षा में प्रवेश एक मई से प्रारंभ किया जाएगा। कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रोन्नति के बाद बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत गत कक्षाओं की शेष रही गतिविधियों पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in