important-role-of-banks-in-creating-self-reliant-bihar-work-with-commitment-deputy-chief-minister
important-role-of-banks-in-creating-self-reliant-bihar-work-with-commitment-deputy-chief-minister

आत्मनिर्भर बिहार बनाने में बैंकों की अहम भूमिका, प्रतिबद्धता के साथ काम करें:उप-मुख्यमंत्री

गोविन्द चौधरी -हर ग्राम पंचायत में एक बैंक की शाखा पटना, 06 मार्च (हि.स.)।उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज 75 वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में कहा कि किसी भी राज्य के विकास में बैंकों की भूमिका अह्म होती है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने में बैंकों की अहम भूमिका है, बैंकर्स तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ काम करें।उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बैंक जबतक जरुरतमंदों को ऋण देते हैं तो वह बिहार के विकास में सहयोग करते हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बैंक की शाखा खोलने के लिए संकल्पित है।1078 स्थानों की सूची बैंकों को राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने सभी बैंकों से उन पंचायत सरकारी भवनों में शीघ्रता के साथ बैंक शाखा खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण का चनपटिया मॉडल प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में नजीर बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना एवं स्टैंड अप इंडिया के तहत पात्र लाभुकों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। बिहार में एक बड़ा समूह छोटे-छोटे तबकों का है, जो छोटे-छोटे ऋण के माध्यम से अपने रोजी-रोजगार को चलाते हैं। बैंकों को ऐसे समूहों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें संपोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य एवं अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार एवं स्वालंबन की पर्याप्त संभावनाएं हैं, जिसमें बैंकों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार के नव निर्माण एवं आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने के लिए परिणामोन्मुखी व्यवस्था कायम करते हुए नई ऊर्जा के साथ काम करें। शाहनवाज ने कहा-आत्मनिर्भर बिहार के लिए कई योजनाओं की शुरुआत उद्योग मंत्री मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के लिए उद्योग क्षेत्र में कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। बिहार में इथेनॉल हब एवं आईटी पार्क सहित अन्य बड़े प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें बैंकों की बड़ी भूमिका होगी। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक स्पीड ब्रेकर न बनें बल्कि आत्मनिर्भर बिहार के लिए सकारात्मक रूप से आगे बढ़ें। कृषि मंत्री ने कहा,प्रदेश में बैंकों का असहयोगात्मक रवैया कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बैंकों के असहयोगात्मक रवैया से योजनाएं बाधित हो रही हैं, आवेदन कम हो रहे हैं। उन्होंने नाबार्ड को बैंकों द्वारा क्रियान्वित ग्रामीण क्षेत्रों की स्कीम के समुचित अनुश्रवण की आवश्यकता बतायी। मंत्री मुकेश सहनी ने कहा, बैंकों में आवेदनों के निष्पादन में विलंब पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने बैंकों के असहयोगात्मक रवैया के प्रति असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि बैंकों में आवेदनों के निष्पादन में विलंब होने से लोगों में असंतोष एवं हताशा की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों को निजी बैंकों की तर्ज पर काम करने के सुझाव दिए, ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in