ignou-renews-agreement-for-bba-retailing
ignou-renews-agreement-for-bba-retailing

इग्नू ने बीबीए रिटेलिंग के लिए समझौता का नवीनीकरण किया

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मंगलवार को रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (आरएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण किया। एमओयू का उद्देश्य एक मॉड्यूलर दृष्टिकोण के साथ कौशल आधारित और रोजगारोन्मुखी बीबीए (रिटेलिंग), शैक्षणिक कार्यक्रम मुहैया कराना है। विश्वविद्यालय ने बताया कि इग्नू ने आरएआई, मुंबई के सहयोग से संयुक्त रूप से बीबीए (रिटेलिंग), शैक्षणिक कार्यक्रम को डिजाइन और विकसित किया है। खुदरा क्षेत्र में रोजगार क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से छात्रों को अध्ययन के दौरान तीन महीने की इंटर्नशिप भी कराई जाती है। इससे उन्हें रिटेलिंग के प्रमुख कार्यों के लिए व्यावहारिक अनुभव मिलता है। यह इग्नू द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित विश्वविद्यालय-उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने की एक पहल है। इग्नू की ओर से रजिस्ट्रार (प्रशासन) डॉ. वी.बी. नेगी और आरएआई की तरफ से कुमार राजागोपालन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव, प्रो वाइस चांसलर प्रो आरपी दास और प्रो सत्यकाम, प्रो के रवि शंकर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संकाय सदस्य भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in