ignore-rumors-cooperate-and-be-aware-dr-akhtar-ahmed
ignore-rumors-cooperate-and-be-aware-dr-akhtar-ahmed

अफवाहों पर ध्यान न दें, सहयोग करें और जागरूक हों: डॉ. अख्तर अहमद

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या असम में बढ़ रही है। कोरोना संक्रमित मरीज क्या करें, क्या न करें! इस बारे में गुवाहाटी के सोनापुर स्थित कामरूप (मेट्रो) जिला चिकित्सालय के सीनियर मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ अख्तर अहमद ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।लोग सहयोग करें, जागरूक हों और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत करते हुए डॉ. अहमद ने कहा कि जिन मरीजों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, वे मरीज अपने आप को एकांतवास में रखते हुए लगातार डॉक्टर से संपर्क में रहें। डॉ. अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना बीमारी को लेकर जिस तरह खबरें चल रही हैं, उस पर लोग ध्यान न दें। हमारे जिला चिकित्सालय में 137 सीटों में से 130 सीट पूरी तरह से भर चुके हैं। यहां इलाजरत कुल 15 मरीजों को लगातार चौबीसों घंटे ऑक्सीजन देनी पड़ रही है। 15 मरीजों के ऑक्सीजन लेवल में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले वर्ष इस तरह की स्थिति हमें देखने को नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 92 से कम हो जाता है, वे मरीज घर पर न रहें, तुरंत पास के नजदीकी अस्पताल में अपनी चिकित्सा कराएं। उन्होंने कहा कि लोग ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जिस तरह दर-दर भटक रहे हैं, ऐसा करने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर की सलाह लें और डॉक्टर की सलाह पर ही इंजेक्शन या दवा लें। डॉ अहमद ने कहा, सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रति काफी जागरूक है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लोगों को अफवाहों पर नहीं जाना चाहिए। मरीजों को डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए। मैं समझता हूं कि आने वाला समय औऱ भी चुनौती भरा हो सकता है। पिछले साल भी मैंने कोरोना मरीजों को सेवा की थी, लेकिन इस बार की स्थिति काफी भिन्न है। उन्होंने कहा कि इन दिनों लोग विटामिन डी, जिंक का सेवन करें। वहीं बुखार आने पर पैरासिटामोल और ओआरएस का सेवन करें। साथ ही डॉक्टर की सलाह पर ही कुछ भी दवा लें। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों के चक्कर में न पड़कर अपनी जान को जोखिम में न डालें। वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि हालात अगर ऐसे ही रहे तो आने वाले समय में अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं रहेगी। लोग सहयोग करें, जागरूक हों और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें। जिन मरीजों की कोविड-19 रिपोर्ट आ रही है वे मरीज अपने आप को एकांतवास में रखते हुए लगातार डॉक्टर से संपर्क में रहें। हिदुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in