if-the-rudraksh-festival-is-canceled-in-sehore-the-congress-party-will-get-from-the-story-teller
if-the-rudraksh-festival-is-canceled-in-sehore-the-congress-party-will-get-from-the-story-teller

सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव निरस्त होने पर कांग्रेस का दल मिलेगा कथा वाचक से

भोपाल, 2 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भीड़ के कारण हुई अव्यवस्था और फिर रुद्राक्ष महोत्सव निरस्त किए जाने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस ने आयोजन निरस्त होने केा श्रद्धालुओं की भावनाओं केा आहत करने वाला बताते हुए एक प्रतिनिधिमंडल सीहोर भेजा है, जो वहां कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा से मुलाकात करेगा। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के पांच नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सीहोर में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन करने व उनसे भेंट करने कथास्थल पहुंचेगा। बताया गया है कि कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में पीसी शर्मा (पूर्व मंत्री ),बलबीर सिंह तोमर ( जिला अध्यक्ष ),रमेश सक्सेना (पूर्व विधायक ),शैलेंद्र पटेल (पूर्व विधायक ) और अवनीश भार्गव ( वरिष्ठ नेता ) को शामिल किया गया है। कांग्रेस के मुताबिक, जिस प्रकार से प्रशासन ने दबाव डालकर सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव के आयोजन को निरस्त कराया है , इससे लाखों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं । कथावाचक ने आंखों में आंसू लिए व्यासपीठ से ,दबाव के कारण उक्त निर्णय को लिए जाने की बात कही है, उसके बाद से ही श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश भी है। कांग्रेस का सवाल है कि जब कई दिनों पूर्व से ही इस आयोजन की जानकारी व सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी थी, तो क्या कारण है कि प्रशासन ने इस आयोजन के लिये कोई व्यवस्था तक नहीं की। राज्य की पहचान धर्म प्रेमी प्रदेश के तौर पर है जहां ऐसी घटना आज तक के इतिहास में नहीं हुई है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in