iccr-will-start-new-courses-in-all-indian-languages-including-hindi
iccr-will-start-new-courses-in-all-indian-languages-including-hindi

आईसीसीआर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं में नये कोर्स की करेगा शुरूआत

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेशों में भारतीय भाषाओं को सीखने के प्रति लोगों को बढ़ते उत्साह को देखते हुये भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आईसीसीआर) आगामी शैक्षणिक सत्र से नये कोर्स की शुरूआत करेगा। आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने आईएएनएस के साथ की गयी बातचीत में इस विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि परिषद् इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और वर्धा स्थित केंद्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को कोर्स तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं का कोर्स भी स्पैनिश सीखने और जापानी भाषा सीखने के कोर्स के तर्ज पर तैयार किया जायेगा। यह कोर्स लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 में विभाजित होगा। इस कोर्स को आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने पर बात हो रही है। उन्होंने कहा कि परिषद् विदेशों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देता है न कि किसी खास एक भाषा को। भाषा भी संस्कृति का हिस्सा है और यह संस्कृति को बढ़ावा देना का महत्वपूर्ण माध्यम है। आईसीसीआर इसीलिये हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं को भी विदेशों में बढ़ावा देता है। डॉ सहस्रबुद्धे ने कहा कि मांग के आधार पर विदेशों में भारतीय भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा,हम जरूरत और मांग के आधार पर तमिल, संस्कृत, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में प्रशिक्षण मुहैया करा रहे हैं। जैसे इजरायल में मराठी लोगों की आबादी अधिक है और अगर जरूरत हो तो वहां आईसीसीआर मराठी भाषा का प्रशिक्षण शुरू कर देगा। इसी तरह, बंगाली और अन्य भाषाओं का प्रशिक्षण भी मांग के आधार पर दिया जायेगा। डॉ सहस्रबुद्धे ने कहा, पूर्वी यूरोप, पोलैंड, हंगरी, कजाख्स्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों में हिंदी भाषा के प्रति लोगों में अधिक उत्सुकता है और इसे सीखने की मांग भी अधिक है। ऐसे क्षेत्रों में परिषद् केंद्रीय हिंदी संस्थान के साथ मिलकर हिंदी का कोर्स पेश करता है। उन्होंने बताया कि विदेशों में भारतीय सांस्कृतिक केंद्रों में तथा विदेशी विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा पढ़ाने की मांग को पूरा करने के लिये परिषद् हिंदी के शिक्षक मुहैया कराता है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in