i-don39t-take-my-faith-on-the-road-pawan-khera
i-don39t-take-my-faith-on-the-road-pawan-khera

मैं अपनी आस्था सड़क पर लेकर नहीं जाता : पवन खेड़ा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर शाम हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुई उपद्रव की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आस्था को सड़क पर क्यों लेकर जाना। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को अपने एक धार्मिक संदेश में कहा, ये मैं हूं, ये मेरे हनुमान जी हैं। ये मेरी आस्था है, ये मेरा घर है। ये मेरी आस्था है.. और मैं अपनी आस्था सड़क पर लेकर नहीं जाता। उन्होंने उपद्रवियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आस्था मन में रखने के लिए है, सड़क पर लड़ाई और दंगे से इसका कोई लेना-देना नहीं। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान उपद्रव की घटना सामने आई। पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई हालांकि करीब घंटेभर में ही हालात को नियंत्रित कर लिया, लेकिन माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक शामिल है। दिल्ली पुलिस के एक एसआई को गोली भी लगी है। घायलों को दिल्ली के भीम राव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस घटना के बाद से राजनीतिक दल एक दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। --आईएएनएस पीटीके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in