i-am-a-village-man-so-political-people-do-not-like-it---dr-poonia
i-am-a-village-man-so-political-people-do-not-like-it---dr-poonia

मैं गांव का आदमी हूं, इसलिए सियासी लोगों को रास नहीं आ रहा हूं- डॉ. पूनियां

सुनीता कौशल उदयपुर, 29 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि 22 साल पुराने पत्र का रिकॉर्ड शायद ही कोई रखता हो, ऐसे में यह जिसने भी किया है वह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। राजस्थान में संगठन मजबूत हो रहा है और चूंकि मैं गांव का आदमी हूं, इसलिए सियासी लोगों को रास नहीं आ रहा हूं। डॉ. पूनियां मंगलवार को उदयपुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। हाल ही वायरल हुए उनके 22 साल पुराने पत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि तब भी वे कार्यकर्ताओं की बात पार्टी के मंच पर अनुशासित तरीके से रखते थे और आज भी रखते हैं। इस पत्र के बाद ही उन्हें तुरंत बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया था, इसके बाद पंजाब का प्रभारी बनाया गया, चार बार पार्टी का महामंत्री रहा। आज भी जमीन पर रहकर काम करने की आदत है, ट्वीटर पर या घर से नहीं। यही कारण है कि कोरोना काल में दो बार कोरोनाग्रस्त भी हुआ। पूनियां ने कहा कि यह पत्र ध्यान भटकाने के लिए हैं। संगठन की बढ़ती ताकत से कई लोगों को तकलीफ है। उन्होंने आशंका भी जताई कि यह तो शुरुआत है, आगे और भी कुछ हो सकता है। राजस्थान में चेहरे के सवाल के जवाब में उन्होंने फिर दोहराया कि न तो अभी चुनाव का वक्त है, न ही पार्टी को जरूरत है। जिस वक्त जरूरत होगी तब भाजपा का संसदीय बोर्ड सक्षम है और उसका निर्णय सभी को मान्य होगा। उम्र के आधार पर टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अपने अंदरूनी अनुशासन को तय करती है। पार्टी अपने हर कार्यकर्ता के अनुभव और गुणों का ध्यान रखती है और उनका उसी अनुरूप लाभ भी लिया जाता है। युवा मोर्चा में भी 35 वर्ष से अधिक की आयु के कार्यकर्ताओं का उपयोग संगठन के अन्य प्रकोष्ठों में लिया जाएगा। राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच चल रही तकरार के सवाल में पूनिया ने कहा कि सरकार के गठन से ही दोनों के समर्थकों ने अपनी-अपनी बात कहनी शुरू कर दी। पायलट समर्थकों ने कहा कि मेहनत पायलट ने की और मुख्यमंत्री गहलोत बने। ऐसे में सरकार की बुनियाद ही कमजोर रही और कमजोर सरकार के कभी भी चले जाने की आशंका बनी रहती है। ढाई साल के कार्यकाल में भी सरकार राजस्थान का भला नहीं कर सकी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का 22 साल पुराना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थक नेता सतीश पूनियां को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in