hooda-and-udaybhan-meet-congress-president-discuss-kuldeep-bishnoi
hooda-and-udaybhan-meet-congress-president-discuss-kuldeep-bishnoi

हुड्डा और उदयभान ने की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात, कुलदीप बिश्नोई पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह ने शुक्रवार को 10 जनपथ पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान हुड्डा ने सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया। हुड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी ने एक टीम पर भरोसा जताया है, यह टीम आगे भी अच्छा काम करेगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद उदय भान ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी पर उदयभान ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि सारी कांग्रेस एक है, पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है। दरअसल हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। बिश्नोई ने कहा कि ये फैसला अनुचित है। वह इस बारे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, साथियों, आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूँ। आपका अपार प्यार देख कर मैं अत्यंत भावुक हूँ। आपकी तरह गुस्सा मुझे भी बहुत है। लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब ना मांग लूं, हमें कोई कदम नहीं उठाना है। अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान हुड्डा और उदयभान से कुलदीप बिश्नोई मुद्दे पर चर्चा की गई। हालांकि हाईकमान ने हुड्डा गुट पर ही भरोसा जताया है और दोनों नेता को प्रदेश इकाई को गुटबाजी से दूर रखने की नसीहत दी गई है। उदयभान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद करीबी माने जाता हैं। उदयभान पूर्व में कृभको के चेयरमैन और होडल-हसनपुर दोनों विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रह चुके हैं। उदय भान उस गया लाल के बेटे हैं जिनकी वजह से हरियाणा में, आया राम, गया राम का मुहावरा प्रसिद्ध हुआ था। आया राम गया राम का मुहावरा दल बदल के पर्याय के रूप में 1967 में उस वक्त मशहूर हुआ जब हरियाणा की हसनपुर (सुरक्षित) विधानसभा से निर्दलीय विधायक गया लाल ने एक ही दिन में तीन बार पार्टी बदली। उदय भान दलित समुदाय से आते हैं और हरियाणा में दलित समुदाय को अपनी तरफ करने के लिए कांग्रेस की तरफ से उदय भान पर दांव खेला गया है। हालांकि कुलदीप बिश्नोई को दरकिनार कर हुड्डा गुट के उदय भान को तरजीह देना और त्वरित नियुक्ति को कांग्रेस पार्टी में प्रशांत किशोर के जल्दी फैसले लेने वाली नसीहत पर अमल के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस हाईकमान ने हाल में कई अहम फैसले तत्काल प्रभाव से लिये जिनमें उदयभान सिंह की नियुक्ति भी शामिल है। --आईएएनएस पीटीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in