home-delivery-of-milk-and-dairy-products-in-indore
home-delivery-of-milk-and-dairy-products-in-indore

इंदौर में दूध और डेयरी उत्पादों की होम डिलीवरी

इंदौर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इंदौर में पूर्णबंदी जारी है, लेकिन आमजन को परेशानी न हो इसके लिए इन्दौर सहकारी दुग्ध द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पादों की नि:शुल्क होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के चलते शहर के उपभोक्ताओं को दूध एवं दुग्ध उत्पाद नि:शुल्क होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। जो उपभोक्ता 200 रुपये से अधिक मूल्य के सांची दूध एवं दुग्ध उत्पाद की मांग दुग्ध संघ को प्रेषित करेंगे। उन्हें नि:शुल्क उक्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया है कि उपभोक्ता इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के मोबाईल नंबर 99934-36828 पर दूध एवं दुग्ध उत्पादों की मांग कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं। मांग प्राप्त होने के अगले दिन दूध एवं दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी दुग्ध संघ द्वारा करवाई जायेगी। --आईएएनएस एसएनपी/एएसएन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in