history-should-be-written-for-every-district-rambahadur-rai
history-should-be-written-for-every-district-rambahadur-rai

हर जनपद का लिखा जाए इतिहास: रामबहादुर राय

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय ने मंगलवार को कहा कि देश के हर जिले और जनपद का अपना एक इतिहास है, उस इतिहास को सहेजा जाना चाहिए। आईजीएनसीए की ओर से आयोजित तीसरे ‘देवेन्द्र स्वरूप स्मृति व्याख्यान’ में वरिष्ठ पत्रकार व कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय ने कहा कि देश में जिला और जनपद का इतिहास लिखे जाने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। इस दिशा में कुछ प्रयास हुए हैं, लेकिन विस्तृत प्रयास की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राय ने इतिहासकार व पत्रकार देवेन्द्र स्वरूप को तीर्थंकर के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ समय गुजारना शिक्षा हासिल करने जैसे होता था। वे ज्ञान की गंगा बहाते थे। ‘हमारे गांवों व कस्बों के इतिहास की खोज- हमारे इतिहास की नींव तैयार करना’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में नीति अध्ययन केन्द्र के निदेशक डॉ. जितेन्द्र बजाज ने शोधपकर व्याख्यान प्रस्तुत किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित व्याख्यान में डॉ. बजाज ने समझाया कि देश में इतिहास के जीवित धरोहरों के रूप में इमारतें मौजूद हैं। वो इमारतें हमें उस क्षेत्र के इतिहास की वास्तविक स्थिति से अवगत कराती हैं। इस अवसर पर आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी ने विषय के साथ-साथ अतिथियों से श्रोताओं का परिचय कराया। जबकि आईजीएनसीए के कला निधि डिविजन के प्रमुख प्रो. रमेश गौड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in