hindustan-news-journalist-arrested-for-attacking-after-one-and-a-half-month
hindustan-news-journalist-arrested-for-attacking-after-one-and-a-half-month

हिन्दुस्थान समाचार के पत्रकार पर हमला करने वाला डेढ़ माह बाद गिरफ्तार

कोलकाता, 06 मई (हि.स.)। कोलकाता प्रेस क्लब में समाचार एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के पत्रकार पर हमला करने वाला घटना के डेढ़ महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है। गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि गुरुवार को आरोपित ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोलकाता प्रेस क्लब में 23 मार्च को ऑल इंडिया एकता फाउंडेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिन्दुस्थान समाचार के संवाददाता ओम प्रकाश सिंह ने आयोजकों से सवाल पूछा था। बाद में हमलावर उनके पास आया और परिचय पूछने के बाद बाई आंख के ऊपर सिर के संवेदनशील हिस्से पर घूंसे मारने लगा। घटना के बाद उसे पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन कई लोगों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वह प्रेस क्लब से भाग निकला। चोटिल पत्रकार करीब एक महीने तक दर्द झेलते रहे थे। घटना के बाद मैदान थाने में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाना अंतर्गत 87 नंबर मुजफ्फर अहमद स्ट्रीट निवासी मिस्बाह अहमद (25 साल) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस भी लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। हमलावर के कोरोना संक्रमित होने पर पीड़ित पत्रकार ने की थी इलाज में मदद की पेशकश इस बीच 22 अप्रैल को आरोपित ने पत्रकार ओम प्रकाश सिंह से संपर्क साधा और बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद पत्रकार ने उसे बेहतर इलाज कराने की सलाह दी थी और मदद का प्रस्ताव देते हुए कहा था कि इलाज में अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो मदद करूंगा। समय-समय पर पत्रकार उसके संपर्क में थे और अपने सरल व्यवहार के जरिए उसे ठीक होने के लिए मानसिक तौर पर मददगार बने थे। धीरे-धीरे वह स्वस्थ हुआ जिसके बाद थाने से संपर्क साधकर आत्मसमर्पण किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in