high-intensity-of-earthquake-in-uttarkashi-of-uttarakhand
high-intensity-of-earthquake-in-uttarkashi-of-uttarakhand

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूंकप के तेज झकटे

मुकुंद देहरादून, 24 मई (हि.स.)। देवभूमि उत्तराखंड में रविवार देररात करीब 12:30 बजे भूकंप आने से लोग घरों से बाहर निकल आए। कोरोना से जूझ रहे राज्य के उत्तरकाशी जिले में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 मई की रात 00:31:45 यानी 12 बजकर 31 मिनट 45 सेकेंड पर यह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के पास बताया जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप में कहीं से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in