high-court-notice-to-center-and-delhi-government-on-demand-for-adequate-supply-of-vaccine
high-court-notice-to-center-and-delhi-government-on-demand-for-adequate-supply-of-vaccine

वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति की मांग पर केंद्र और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में कोरोना रोधी वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी किया। याचिका दायर करने वाले विवेक गर्ग ने कहा है कि उसकी उम्र 43 साल है और स्लॉट न होने की वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवा पा रहा है। याचिका में कहा गया है कि केंद्र और दिल्ली सरकार आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं। दिल्ली के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है। याचिका में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है लेकिन बीजेपी नेताओं ने इस दावे को खारिज कर दिया। याचिका में कहा गया है कि सरकार अपने नागरिकों के प्रति जवाबदेह होती हैं लेकिन आजकल हर पार्टी का नेता अपने राजनीतिक विरोधियों को दोष दे रहा है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता दिल्ली का नागरिक है और वो वैक्सीन लेने का हकदार है। उसे केंद्र और दिल्ली सरकार के विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय/पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in