high-commissioner-of-australia-and-ambassador-of-luxembourg-met-cm-kejriwal
high-commissioner-of-australia-and-ambassador-of-luxembourg-met-cm-kejriwal

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त और लक्जमबर्ग की राजदूत ने की सीएम केजरीवाल से मुलाकात

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। एक-दूसरे के अच्छे कामों से सीखने के लिए दिल्ली सरकार ऑस्ट्रेलिया के किसी एक शहर के साथ ट्वीन सिटी एग्रीमेंट कर सकती है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ. फैरेल और लक्जमबर्ग की राजदूत पेगी फ्रैंटजेन ने गुरूवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त से कहा कि हम एक-दूसरे के अच्छे कामों से सीखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के किसी एक शहर के साथ ट्वीन सिटी एग्रीमेंट भी कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली की सड़कें विश्वस्तरीय मानदंडों को पूरा करती हुई साफ-सुथरी और खूबसूरत दिखें। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्च र को और बेहतर बनाने के लिए हम ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के इच्छुक हैं। इस पर उच्चायुक्त बैरी ओ. फैरेल ने कहा कि जितना संभव हो सकेगा, हम दिल्ली के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करेंगे। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने लक्जमबर्ग की राजदूत पेगी फ्रैंटजेन से कहा कि दिल्ली और लक्जमबर्ग समान हित के क्षेत्रों में ज्ञान का आदान-प्रदान कर अपने संबंध और मजबूत कर सकते हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और लग्जमबर्ग एक-दूसरे का सहयोग कर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर सकते हैं। केजरीवाल ने बैरी ओ. फैरेल और लक्जमबर्ग की राजदूत से अलग-अलग मुलाकात की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले से ही, दिल्ली सरकार और ऑस्ट्रेलिया कई क्षेत्रों में एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं। खासकर, पानी और शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करना बहुत लाभकारी साबित हुआ है। दिल्ली सरकार इन क्षेत्रों को और मजबूती देने को इच्छुक है। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम दोनों सरकारों के बीच नए क्षेत्रों में ज्ञान के आदान-प्रदान की संभावनाओं को भी तलाशना चाहते हैं। मसलन, वोकेशनल प्रोग्राम एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें दिल्ली सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्च र को लेकर हम ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने और ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्च र से सीखने के इच्छुक हैं। इस दौरान दोनों ने प्रदूषण के मसले पर भी विचार-विमर्श किया गया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर संभव हो तो दिल्ली सरकार भी ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में मिलकर करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ. फैरेल ने कहा कि ज्ञान के आदान-प्रदान से विभिन्न क्षेत्रों में दोनों को फायदा मिल सकता है। हम जितना संभव हो सकेगा, दिल्ली के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करेंगे। मुख्यमंत्री ने लक्जमबर्ग की राजदूत के साथ एक-दूसरे के शहरी इंफ्रास्ट्रक्च र में सुधारों और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली और लक्जमबर्ग दोनों, समान हित के क्षेत्रों में ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं और एक-दूसरे की बुनियादी सुविधाओं से सीखकर अपने संबंधों को और मजबूत कर सकते हैं। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि लक्जमबर्ग और दिल्ली पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब से कोरोना महामारी की मार पड़ी है, दुनिया भर के पर्यटन उद्योग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। दिल्ली और लग्जमबर्ग एक-दूसरे का सहयोग कर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर सकते हैं। हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिलकर काम कर सकते हैं और समाज की बेहतरी के लिए एक-दूसरे के साथ अपनी विशेषज्ञता को साझा कर सकते हैं। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in