help-is-being-provided-to-the-states-in-every-possible-way-ashwini-choubey
help-is-being-provided-to-the-states-in-every-possible-way-ashwini-choubey

राज्यों को हरसंभव उपलब्ध कराई जा रही है मदद : अश्विनी चौबे

पटना, 8 मई (आईएएनएस)। कोविड को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक शनिवार को हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इसमें मौजूदा समय में देश मे कोविड की स्थिति, ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरण और अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की गई। बैठक में आइसोलेशन एवं आईसीयू बेड की मौजूदा स्थिति की भी समीक्षा की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बिहार में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेमडेसीविर एवं अन्य दवाइयों को लेकर किसी तरह की कमी ना हो इसे लेकर राज्य सरकार के अधिकारी केंद्र के अधिकारी से संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा, बिहार के लिए 16,136 ऑक्सीजन सिलेंडर भी आवंटित किए गए हैं। इसमें डी टाइप सिलेंडर 2827 एवं बी टाइप 13,309 है। इसे और बढ़ाया जाएगा। क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र सरकार देश में कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को हर संभव मदद देने के प्रति संकल्पित है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 3.18 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी। मौजूदा राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.90 फीसदी है जबकि बिहार का रिकवरी रेट 79.16 फीसदी है। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिहार के बक्सर के सांसद चौबे इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। चौबे ने कहा कि यदि आपकी कोविड जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो न डरें और न ही घबराएं। डॉक्टर की सलाह से उपचार करवाएं। योग व उचित डाइट लेकर कोरोना का डट कर मुकाबला करना है। हमेशा सतर्क रहना है और सावधानी बरतनी है। उन्होंने टीका को सुरक्षा कवच बताते हुए लोगों से टीका लेने की भी अपील की। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in