hathras-four-miscreants-caught-in-encounter-idols-of-ashtadhatu-recovered
hathras-four-miscreants-caught-in-encounter-idols-of-ashtadhatu-recovered

हाथरस: मुठभेड़ में पकड़े गए चार बदमाश, अष्टधातू की मूर्तियां बरामद

हाथरस, 19 मई (हि.स.)। थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से डेढ़ वर्ष पूर्व पुरदिलनगर के प्राचीन ठाकुर जी के मंदिर से डकैती की गई मूर्तियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त प्रमोद जाटव, आशिक उर्फ गुल्ला, दीपू और जावेद है। इनके कब्जे से प्राचीन मन्दिर से लूटी गईं तीन बहुमूल्य मूर्तियां दो अवैध तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद मूर्तियां इन लोगों ने आज से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कस्बा पुरदिलनगर स्थित श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर के पुजारी व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। मन्दिर में स्थापित चार बहुमुल्य अष्टधातु की मूर्तियां हैं। इन मूर्तियों को बरामद के लिए क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रिल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in