haryana-cm-khattar-gave-rs-11-crore-in-uttarakhand-tragedy-fund
देश
हरियाणा सीएम खट्टर ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में दिए 11 करोड़ रुपये
संजीव शर्मा चंडीगढ़, 09 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में अपने स्वैच्छिक कोष से 11 करोड़ रुपये दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा है कि संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार, देवभूमि उत्तराखंड के साथ खड़ी है और आपदा से निपटने में हरसम्भव सहयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही उत्तराखंड में जोशीमठ के पास ग्लेशियर के टूटने के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। राज्य में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। इसमें हरियाणा सरकार ने आर्थिक सहायता के साथ हर तरह के सहयोग की पेशकश की है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in