happiness-came-in-the-lives-of-five-and-a-half-lakh-families-in-mp
happiness-came-in-the-lives-of-five-and-a-half-lakh-families-in-mp

मप्र में सवा पांच लाख परिवारों की जिंदगी में आई खुशहाली

भोपाल/नई दिल्ली 29 मार्च (आईएएनएस)। किसी भी व्यक्ति की जिंदगी का सपना खुद का घर होता है, जब उसे यह हासिल हो जाए तो उसकी खुषी का कोई ठिकाना नहीं होता। मध्य प्रदेश में भी सवा पांच लाख परिवारों के लिए मंगलवार का दिन खुशियां लेकर आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली गृह प्रवेशम कार्यक्रम के जरिए इन परिवारों को गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आज मध्यप्रदेश के सवा पांच लाख गरीबों को उनके सपनों का पक्का घर मिला है। ये प्रधानमंत्री आवास सशक्त होते गरीब, नारी सशक्तिकरण एवं ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था की मजबूती की पहचान बनेंगे। इनसे गांवों में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश में दो करोड़ घरों पर महिलाओं को मालिकाना हक मिला है। पक्के आवास के साथ ही उन्हें शौचालय, बिजली, एलईडी बल्ब, गैस एवं नल कनेक्शन भी मिले हैं। यह आर्थिक फैसलों में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करेगा। दुनिया की यूनिवर्सिटीज में यह केस स्टडी का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि देश में गरीबी दूर करने के नारे तो बहुत लगाये गये परंतु जो कार्य होना था, वह नहीं हुआ। अब सरकार के ईमानदार प्रयासों एवं गरीबों के सहयोग से गरीबी परास्त हो रही है। सबका साथ-सबका विकास हो रहा है। केन्द्र और राज्य मिलकर गरीबी दूर करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से महिलाएं लखपति हो रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये आवास गरीबी दूर करने की पहली सीढ़ी है। ये गांवों एवं गरीब को विश्वास देने की सरकार की प्रतिबद्धता के प्रतीक है। हमारी सरकार देश में ढाई करोड़ गरीब परिवारों को पक्का आवास दे चुकी है, जिनमें 2 आवास करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में घर हैं। मध्यप्रदेश में 30 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें 24 लाख से अधिक पूर्ण हो गये हैं। प्रदेश में बैगा, सहरिया एवं भारिया जैसी पिछड़ी जनजातियों को भी पक्के घर मिल गये हैं, जिन्होंने पक्के आवास के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी सरकार बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन गरीबों को अभी पक्का घर नहीं मिला है, वे आश्वस्त रहें, सभी को शीघ्र की पक्का घर मिलेगा। देश में इस वर्ष 80 लाख पक्के घर बनाये जाने के लिये राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश के भी लाखों परिवारों को लाभ होना तय है। कोरोना काल में भी विकास कार्य जारी रहे। सरकार गरीबों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। उन्हें मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन दिलवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी छह माह के लिये बढ़ा दिया गया है। आज पूरी दुनिया लड़ाई के मैदान में उतरी हुई है, उसके कारण भी अनेक प्रकार की आर्थिक व्यवस्थाओं पर नया संकट पैदा होता जा रहा है। युद्ध ने आज अर्थ-व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव डाला है परंतु भारत के नागरिकों पर इसका असर न पड़े, ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है, दिन-रात उनके लिये काम करती है। हमारा उद्देश्य है कि सरकार की हर योजना शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक और उनके घर तक पहुंचे। हमारी नियत एवं नीति आखरी पंक्ति के व्यक्ति तक को लाभ देने की है। राशन योजना में चार करोड़ ऐसे व्यक्तियों के नाम हटाये गये, जो फर्जी तरीके से जुड़ गये थे। गरीबों का हक छीन रहे थे। राशन की चोरी रोकने के लिये राशन दुकानों पर आधुनिक मशीन लगायी गयी हैं। फर्जी खेल बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को केवल खेती तक ही सीमित नहीं रखेंगे। गांवों के समग्र विकास की हमारी नीति है। गांव एवं जमीन पर आर्थिक गतिविधियां सीमित नहीं रहेंगी। खेती में ड्रोन तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। हमारी सरकार स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्राम वासियों को उनकी संपत्तियों का स्वामित्व दे रही है। मध्यप्रदेश में 50 हजार से अधिक गांवों का सर्वे किया गया है तथा 3 लाख व्यक्तियों को स्वामित्व अधिकार सौंपे जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान छतरपुर, व केंद्रीय मंत्री अलग-अलग स्थानों से जुड़े वहीं मध्यप्रदेश के मंत्रि-परिषद के अन्य सदस्य अपने-अपने प्रभार के जिलों से वर्चुअली जुड़े। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in