gurugram-administration-released-control-room-number-for-oxygen-supply
gurugram-administration-released-control-room-number-for-oxygen-supply

गुरुग्राम प्रशासन ने जारी किया ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम नंबर

गुरुग्राम, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए एक कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है, जो कि 0124 2971110 है। इस पर कॉल करके आपातकालीन सिलेंडर की आवश्यकता का लाभ उठाया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम करेगा। इस सुविधा के तहत जब भी किसी अस्पताल द्वारा कंट्रोल रूम में कॉल किया जाएगा, तो उस अस्पताल का नाम, ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर, गाड़ी का नंबर, अस्पताल में ऑक्सीजन का बैकअप कितने समय तक के लिए है, कितने सिलेंडरों की आवश्यकता है इत्यादि सभी जानकारियां कंट्रोल रूम के द्वारा लोगों को दी जाएंगी। दरअसल, हाल ही में गुरुग्राम के कई अस्पतालों ने ट्वीट कर ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति कराए जाने की मदद मांगी थी और तभी यह मुद्दा सामने आया था। गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने कहा है, हमने अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में एक आदेश भी जारी किया है। किसी भी अस्पताल को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर छह घंटे पहले जिला प्रशासन को सूचित करना होगा। निजी अस्पतालों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मांग भी पूरी की जाएगी। हमने सभी अस्पतालों और नसिर्ंग होम को एक गूगल फॉर्म भरने के लिए कहा है, जो कोविड हरियाणा डॉट इन वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केवल उन्हीं अस्पतालों और नसिर्ंग होम को ऑक्सीजन प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा, जो इसके साथ पंजीकृत हैं। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.