gujarat-elections-forced-bjp-to-stop-river-linking-project-jairam-ramesh
gujarat-elections-forced-bjp-to-stop-river-linking-project-jairam-ramesh

गुजरात चुनाव ने भाजपा को नदी जोड़ने की परियोजना रोकने पर किया मजबूर : जयराम रमेश

नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने आदिवासी आबादी और आगामी राज्य चुनावों के विरोध के कारण गुजरात में नदी जोड़ने की परियोजना को रोक दिया है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार को आगामी गुजरात चुनावों के कारण पर-तापी-नर्मदा नदी-जोड़ने की परियोजना को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्योंकि जमीनी स्तर पर आंदोलन ने हजारों आदिवासियों के संभावित विस्थापन का विरोध किया था। लेकिन मध्य प्रदेश में विनाशकारी केन-बेतवा लिंक परियोजना जारी है। सूत्रों ने बताया कि आदिवासी समुदाय के विरोध के बाद भाजपा सांसदों ने परियोजना को रोकने के लिए गृह मंत्री से मुलाकात की और बाद में यह फैसला लिया गया। आदिवासी इस परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका दावा है कि इससे वलसाड, डांग और नवसारी जिलों में उनकी आजीविका नष्ट हो जाएगी। यह परियोजना पर नदी को जोड़ेगी, जिसकी उत्पत्ति नासिक में है और गुजरात में वलसाड से होकर बहती है। सापुतारा से तापी नदी सूरत से होकर बहती है और नर्मदा नदी मध्य प्रदेश से निकलती है। इस परियोजना का उद्देश्य सरदार सरोवर परियोजना का इस्तेमाल करके पश्चिमी घाट से अतिरिक्त पानी को सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्रों में स्थानांतरित करना है। --आईएएनएस एसएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in