grenade-explosion-in-tinsukia-one-killed
grenade-explosion-in-tinsukia-one-killed

तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट, एक की मौत

तिनसुकिया (असम), 11 मई (हि.स.)। तिनसुकिया जिला के जागुन में हुए ग्रेनेड विस्फोट में एक 12 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जागुन के रिजर्व के समीप नदी के किनारे जमीन दबे पड़े एक हैंड ग्रेनेड में विस्फोट होने से सूरज हाजोंग नामक बच्चे की मौत हो गई जबकि अनेक लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया है कि दो बच्चे साइकिल से जा रहे थे जब जमीन में दबे ग्रेनेड पर साइकिल चढ़ गयी, जिसके चलते विस्फोट हो गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से जांच के लिए फटे हुए हैंड ग्रेनेड का अवशेष इकट्ठा कर लिया है और जांच कर रही है। विस्फोट के पीछे किसका हाथ है अभी यह पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने अपने पहले मीडिया ब्रीफिंग में उल्फा (आई) से शांति वार्ता में शामिल होने का आह्वान किया था। ऐसे में ग्रेनेड विस्फोट का होना कई सवालों को जन्म देता है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in