greenery-will-increase-in-ujjain39s-mahakal-corridor
greenery-will-increase-in-ujjain39s-mahakal-corridor

उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर में बढ़ेगी हरियाली

उज्जैन, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना एवं स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकास और निर्माण कार्यो का दौर जारी है। प्रथम चरण का लगभग 88 फीसदी काम होने का दावा किया जा रहा है, साथ ही ग्रीन एरिया बढ़ाने पर जोर है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इन परियोजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के कॉरिडोर एरिया में ग्रीन एरिया बढ़ाया जाये एवं फव्वारे लगाए जाए। साथ ही निर्माण कार्यों को तय तिथि में पूर्ण किया जाए। कलेक्टर आशीष सिंह ने पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन से फेज-एक एवं फेज-दो के निर्माण कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि आगामी 15 मई तक प्रस्तावित कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। श्री महाकाल मन्दिर परिसर विकास योजना के प्रथम चरण का लगभग 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। पार्किं ग एवं भूमि विकास, फेसिलिटी सेन्टर-2 का निर्माण, कई क्षेत्रों में आकर्षक लाइटिंग एवं साउण्ड सिस्टम कार्य लगभग पूर्ण हो गए हैं। द्वितीय चरण में भूमिगत पार्किं ग एवं हॉकर्स क्षेत्र, नीलकंठ वन का विकास, महाकाल मन्दिर नवीन प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाना है। इसी तरह आपातकालीन प्रवेश तथा निर्गम, रूद्र सागर पश्चिमी मार्ग, महाराजवाड़ा परिसर का विकास, रूद्र सागर जीर्णोद्धार एवं छोटा रूद्र सागर लेकफ्रंट, रामघाट का सौंदर्यीकरणहोना है। इसके अलावा रूद्र सागर पर पैदल पुल, मन्दिर पहुंचने के लिए सुगम मार्ग, लाइट एण्ड साउण्ड शो, शिखर दर्शन, त्रिवेणी संग्रहालय का विस्तार, मेघदूत वन (मन्नत गार्डन) कार्य शामिल हैं। --आईएएनएस एसएनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in