governor-administered-oath-to-four-others-including-protem-speaker-of-the-assembly
governor-administered-oath-to-four-others-including-protem-speaker-of-the-assembly

राज्यपाल ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर समेत चार अन्य को दिलाई शपथ

लखनऊ, 26 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को भाजपा के रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है। शास्त्री के अलावा राज्यपाल ने वरिष्ठ विधायकों भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना, सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह व रामपाल वर्मा के साथ ही समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पाण्डेय को भी प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। रमापति शास्त्री आठवीं बार विधायक होकर 18वीं विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए हैं। सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक होने के कारण राज्यपाल ने उनको प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था और आज उनको शपथ दिलाई गई है। गोंडा जिले के मनकापुर से विधायक रमापति शास्त्री ने शपथ ली है। अब वह 28 तथा 29 मार्च को विधान भवन में नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह सभी 28 तथा 29 मार्च को विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाएंगे। ज्ञात हो कि यूपी के गोंडा जिले की मनकापुर सीट से विधायक रमापति शास्त्री 1974 में पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद से रमापति शास्त्री सातवीं, दसवीं, 11वीं, 12वीं, 14वीं और 17वीं विधानसभा में सदस्य रहे। इस बार फिर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री ने समाजवादी पार्टी के रमेश गौतम को 42,396 हजार मतों से हराया था। रमापति शास्त्री इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे। वरिष्ठ भाजपा नेता रमापति शास्त्री इससे पहले कल्याण सिंह सरकार में समाज कल्याण और राजस्व मंत्री रहे। मायवती और कल्याण सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे रह चुके हैं। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in