government39s-priority-for-employment-to-the-youth-of-bihar-center-of-excellence-will-open-in-60-itis
government39s-priority-for-employment-to-the-youth-of-bihar-center-of-excellence-will-open-in-60-itis

बिहार के युवाओं को रोजगार सरकार की प्राथमिकता, 60 आईटीआई में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

पटना, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि सरकार युवाओं के अंदर कौशल विकास के लिए कई प्रकार की योजनाओं पर काम कर रही है, जिससे युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार सरकारी की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में 19 लाख रोजगार देने के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य किया जा रहा है। पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं का कौशल विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास किए बिना नौकरी देना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि टाटा टेक्नोलजी के सहयोग से राज्य के 60 आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जा रहा है। इस सेंटर अफ एक्सीलेंस में 25 नए ट्रेडों को शामिल किया जाएगा, जिसमें रोबोटिक्स, 3डी तकनीक आदि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें 12 प्रतिशत राशि राज्य सरकार तथा 88 फीसदी राशि टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में मेगा स्कील सेंटर खोलने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया। यहां रोजगार पर आाारित प्रशिक्षण होगा, जिसका लाभ बड़े पैमाने पर युवकों को मिलेगा। मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य में 19 लाख रोजगार देने के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य किया जा रहा है। पत्रकारों के द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुर्घटना बीमा एक सतत योजना है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी मामले में 21 से 25 दिन के अंदर पीड़ित परिवार में पैसा भेजने का निर्देश दिया गया है। भाजपा के सहयोग कार्यक्रम में कई फरियादियों ने अपनी समस्या रखी और मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निपटारा किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रतिदिन सहयोग कार्यक्रम में मंत्री उपस्थित रह रहे हैं और लोगों की समस्या को सुनकर उनका निपटारा कर रहे हैं। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in