government-will-form-msp-committee-after-getting-names-from-skm-tomar
government-will-form-msp-committee-after-getting-names-from-skm-tomar

एसकेएम से नाम मिलने के बाद एमएसपी कमेटी बनाएगी सरकार: तोमर

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से नामांकित व्यक्तियों के नाम मिलने के बाद सरकार जल्द ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेगी। शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि सरकार उस समिति के गठन के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करते हुए वादा किया था। मंत्री ने उच्च सदन में कहा, उस समय, पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि एमएसपी को और अधिक पारदर्शी बनाने, जैविक खेती, फसल विविधीकरण आदि जैसे कृषि क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को देखने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, क्योंकि सरकार इन मुद्दों पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसान संघों की अंब्रेला बॉडी एसकेएम के संपर्क में है और जैसे ही वह नामों को नामित करेगी, एमएसपी पर समिति का गठन किया जाएगा। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in