government-taking-effective-measures-to-deal-with-possible-third-wave-of-corona-governor
government-taking-effective-measures-to-deal-with-possible-third-wave-of-corona-governor

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रभावी उपाय कर रही सरकार : राज्यपाल

पटना, 28 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के दौरान प्राप्त अनुभवों के आधार पर सरकार स्वास्थ्य संबंधी भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की अभिवृद्घि के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है, जिससे संभावित तीसरी लहर को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके। राज्यपाल चौहान पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित कोविड-19 के लिए महत्वपूर्ण देखभाल प्रबंधन से संबंधित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के समुचित प्रशिक्षण और उनके क्षमता विकास के मामले में बिहार न सिर्फ आगे है, बल्कि मार्गदर्शक की भूमिका भी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिए पटना एम्स में बिहार के सभी 38 जिलों के 220 चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया गया है जो अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रशिक्षित करेंगे। पटना एम्स के क्रिटिकल केयर वर्किंग ग्रुप (सीसीडब्ल्यूजी) टीम द्वारा युनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट, रीचिंग इम्पैक्ट, सैचुरेशन एंड एपिडेमिक कंट्रोल (यूसेड राईज) के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया। समारोह को आचार्य किशोर कुणाल, कोविड-19 टास्क फोर्स, इंडिया के चेयरमैन डॉ. एन के अरोड़ा एवं पटना, एम्स के निदेशक डॉ़ प्रभात कुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित इस समारोह में राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल़ चोंग्थू, पटना एम्स के सीसीडब्ल्यूजी टीम के संयोजक डॉ़ नीरज कुमार, एम्स कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार एवं अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in