government-junior-doctors-strike-inappropriate-chief-minister-kcr
government-junior-doctors-strike-inappropriate-chief-minister-kcr

सरकारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अनुचित: मुख्यमंत्री केसीआर

हैदराबाद, 27 मई (हि.स.)। कोरोना संकट में तेलंगाना राज्य के सरकारी हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर बुधवार से अपने मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कठिन समय में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अनुचित बताते हुए उन्हें अपनी हड़ताल समाप्त कर तत्काल डयूटी पर आने के लिए कहा है। दरअसल, राज्य के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर दो साल से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। समय-समय पर सरकार ने उनकी मांगों को मान लेने के आश्वासन भी दिए लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई। अब बुधवार से जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल कर दी है। लेकिन आपातकालीन सेवाओं से जूनियर डॉक्टर अभी भी कार्य कर रहे हैं। इनकी मांगों को लेकर अब तक दो बार स्वास्थ्य निदेशक के साथ भी वार्ता विफल हो चुकी है। इसी बीच मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने महामारी के कठिन समय में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अनुचित बताया। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त कर तत्काल डयूटी पर आने के लिए कहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी सेवाओं के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा और उचित मांगों को पूरा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों की मांग के अनुरूप बढ़ाई गयी एक्सग्रेशा राशि तत्काल सौंपने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सीनियर रेसिडेंट्स को दिये जाने वाले मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। उन मेडिकल छात्रों को भी सीनियर रेसिडेंट्स की तरह मानदेय दिया जाएगा, जो तीन वर्ष की मेडिकल शिक्षा के बाद कोविड ड्यूटी पर लगे हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि निम्स में जूनियर डॉक्टरों और उनके परिवार के सदस्यों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in