government-contribution-in-national-pension-scheme-increased-in-mp
government-contribution-in-national-pension-scheme-increased-in-mp

मप्र में राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान बढ़ा

भोपाल, 28 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेष में राष्ट्रीय पेंशन योजना में शासकीय अंशदान में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। अब शासकीय अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया। वित्त विभाग के उप सचिव अखिल कुमार वर्मा ने बताया है कि राष्ट्रीय पेंशन योजना में अब कर्मचारियों का मासिक अंशदान, वेतन और मंहगाई भत्ते का 10 प्रतिशत होगा तथा राज्य शासन का मासिक अंशदान मंहगाई भत्ते और वेतन का 14 प्रतिशत होगा। उन्होंने बताया है कि शासकीय अंशदान बढ़ाने का यह प्रावधान एक अप्रैल 2021 से लागू किया गया है। राष्ट्रीय पेंशन योजना एक जनवरी 2005 या उसके बाद नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए लागू की गई है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in