शादी के बाद Aadhaar कार्ड में सरनेम बदलवाना चाहती हैं? ये रहा सबसे आसान तरीका

Aadhaar Card Rule: आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजना से जुड़ना या सब्सिडी लेनी हो, बैंक में खाता खुलवाना जैसे अन्य कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।
आधार कार्ड।
आधार कार्ड।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजना से जुड़ना या सब्सिडी लेनी हो, बैंक में खाता खुलवाना, सिम कार्ड खरीदना जैसे अन्य कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। वहीं, आधार में कुछ गलतियां हैं तो आप ठीक करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त शादी बाद कई महिलाएं अपने आधार कार्ड में सरनेम बदलवाकर पति का सरनेम करवाना चाहती हैं, तो यह प्रक्रिया भी बेहद आसान है।

इस तरीके से बदलवा सकते हैं आधार कार्ड में सरनेम:

स्टेप 1

अधिकतर महिलाएं शादी बाद अपने आधार कार्ड में पति का सरनेम अपडेट करवाती हैं। अगर, आप भी ऐसा करवाना चाह रही हैं तो सबसे पहले पति के साथ आधार सेवा केंद्र जाना होगा।

स्टेप 2

केंद्र पर जाकर करेक्शन फॉर्म लेना है। उसमें अपना पूरा नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर समेत बाकी जानकारियां दर्ज करनी हैं। फॉर्म में वो भी बताएं कि आप आधार कार्ड में क्या बदलाव करना चाहते हैं, जैसे-सरनेम।

स्टेप 3

फॉर्म भरकर साथ में संबंधित दस्तावेज (पति का आधार कार्ड और मैरिज सर्टिफिकेट आदि) की कॉपी लगाएं। फिर फॉर्म को लेकर संबंधित अधिकारी के पास जाना है। वहां आपका सरनेम अपडेट किया जाएगा।

स्टेप 4

अब आपका बायोमेट्रिक लिया जाता है। आपकी फोटो भी क्लिक होती है। फिर फॉर्म में दी गईं जानकारियों को चेक कर आपकी चीजों को अपडेट किया जाता है। फिर शुल्क लिया जाता है और कुछ दिनों में आपका नया सरनेम अपडेट हो जाता है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in