gogoi-welcomed-the-election-commission39s-decision-to-ban-the-victory-procession
gogoi-welcomed-the-election-commission39s-decision-to-ban-the-victory-procession

विजय जुलूस पर रोक सबंधी चुनाव आयोग के फैसले का गौरव गोगोई ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी का पहला कर्तव्य देश के नागरिकों को सुरक्षित रखना है, ऐसे में सभी को आयोज के इस फैसले का पालन करना चाहिए। गौरव गोगोई ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस पार्टी और वो चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत करते हैं। संकट की घड़ी में हर नागरिक और संगठन का कर्तव्य है कि वे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करन की दिशा में अपना योगदान दें।" उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में मतदान होने के बाद अब दो मई को नतीजे आने हैं। केवल पश्चिम बंगाल में ही आठवें व अंतिम चरण का मतदान बाकी है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव परिणामों के बाद विजय जुलूस पर रोक लगाई है। वहीं, कुछ दिन पहले ही आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों पर भी प्रतिबंध लगाया था। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in