given-ayurvedic-decoction
given-ayurvedic-decoction

आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया

जोधपुर, 04 जून (हि.स.)। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं चिकित्सालय जोधपुर की तरफ से नगर निगम उत्तर के वार्ड 32 में ओसवाल न्याति नोहरे में पार्षद एडवोकेट मोहम्मद असलम खान के नेतृत्व में कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने के लिए कैंप रखा गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुसार एवं शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती परिहार के निर्देश पर कोरोना रोकथाम के लिए इससे पूर्व वार्ड 32 में चार वैक्सीन शिविरों के माध्यम से 45+ वाले वार्ड निवासियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और अब आगामी दिनों में 18+ के लिए कैंप के माध्यम से वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। कैंप में वार्ड अध्यक्ष जावेद जॉय, मोहम्मद अली कामदार, सेवादल यंग ब्रिगेड की टीम नदीम कामदार, वसीम इसाकिया, सरफुद्दीन मसूदी, वसीम राजा, इरशाद मुगल, नदीम ताजदार ने सहयोग दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ सतीश/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in