general-secretaries39-meeting-will-be-held-at-congress-headquarters-on-wednesday
general-secretaries39-meeting-will-be-held-at-congress-headquarters-on-wednesday

कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को होगी महासचिवों की बैठक

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने संगठन को फिर से खड़ा करने के लिए उदयपुर-नवसंकल्पों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को महासचिवों की दूसरे दौर की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल की अध्यक्षता में ये दो दौर की महासचिवों की बैठक आयोजित की जा रही है। सुबह 11 बजे अयोजित की जाने वाली इस बैठक में संकल्पों को जल्द से जल्द लागू करने की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले मंगलवार को हुई बैठक के बाद महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि एक घंटे तक चली बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी के सभी रिक्त पद चुनाव प्रक्रिया से भरे जाएंगे। इसके लिए 90 से 120 दिन तय किए गए हैं। पार्टी पदाधिकारियों को टास्क देने का निर्णय भी किया गया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक पद और 5 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर नहीं रहने के लिए जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि यह नियम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लागू नहीं होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, सचिव, प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को टास्क दिया जाएगा। इन सभी पदाधिकारियों के कार्य मूल्यांकन संगठन महासचिव कार्यालय में होगा। इसके अलावा संगठन में 50 फीसदी पदों पर 50 साल से कम आयु के लोगों की नियुक्ति समेत अन्य संकल्प इसी संगठन चुनाव से लागू किया जाएगा। जिससे युवाओं को भी मौका मिल सके। वहीं माकन ने ये भी कहा कि कांग्रेस संगठन चुनाव प्रक्रिया चल रही है। अध्यक्ष पद को लेकर शिविर में कोई चर्चा नहीं हुई। --आईएएनएस पीटीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in