gelatin-and-detonator-recovered-in-large-quantity-in-bhiwandi-one-arrested
gelatin-and-detonator-recovered-in-large-quantity-in-bhiwandi-one-arrested

भिवंडी में भारी मात्रा में जिलेटिन व डिटोनेटर बरामद, एक गिरफ्तार

मुंबई, 18 मई (हि.स.)। मुंबई से सटे भिवंडी शहर के एक गोदाम में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारकर 12 हजार जिलेटिन रॉड व 3008 डिटोनेटर के साथ काशीनाथ ह्मात्रे (53) को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे ठाणे सेशन कोर्ट ने पेश किया गया जहां से आरोपित को 22 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त लक्ष्मीकांत पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि भिवंडी में विस्फोटक होने की जानकारी गोपनीय सूत्रों ने दी थी। इसी जानकारी के आधार पर सोमवार को देर रात तकरीबन डेढ़ बजे भिवंडी के कारवली गांव में स्थित मित्तल इंटरप्राइजेस नामक गोदाम में छापा मारा गया। घटनास्थल पर इतने बड़े पैमाने पर जिलेटिन रॉड व डिटोनेटर मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। इसके बाद घटनास्थल से बरामद जिलेटिन के रॉड व डिटोनेटर को पालघर जिले के वाड़ा इलाके में स्थित गोदाम में रखा गया है। मौके से गिरफ्तार काशीनाथ ह्मात्रे (53) को 22 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in