gaurav-gogoi-took-a-dig-at-dc-for-creating-a-marriage-orgy
gaurav-gogoi-took-a-dig-at-dc-for-creating-a-marriage-orgy

शादी में तांडव मचाने वाले डीसी को गौरव गोगोई ने लिया आड़े हाथ

अगरतला, 28 अप्रैल (हि.स.)। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के माणिक्य कोर्ट नामक विवाह भवन में 24 अप्रैल को हो रही एक शादी के दौरान लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डीएम शैलेश कुमार यादव की सांसद गौरव गोगोई ने कड़े शब्दों में निंदा की है। बुधवार को एक बयान जारी कर सांसद गोगोई ने कहा कि कर्फ्यू के बावजूद हो रही इस शादी में व्यवधान डालना हालांकि डीएम की कानूनी बाध्यता थी। लेकिन, फिर भी सब कुछ संवेदनशील तरीके से किया जाना चाहिए था। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार विवाह भवन में चल रही शादी के उत्सव में पहुंचकर डीएम के आदेश पर लोगों को पीटा गया। दूल्हा-दुल्हन बारात समेत किसी को भी छोड़ा नहीं गया। इसमें शामिल 30 लोगों को हिरासत में तत्काल ही डीएम के आदेश पर ले लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि अगरतला में 22 अप्रैल से रात्रि का कर्फ्यू लागू है। धारा 144 के नियमों का उल्लंघन करते हुए इस शादी का आयोजन किया गया था। पूरे डील-डौल के साथ यह शादी आयोजित की गई थी। डीएम ने कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो विवाह भवनों के लाइसेंस को भी तत्काल निलंबित कर दिया है। डीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई की त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है। सांसद गौरव गोगोई तथा माणिक सरकार ने अपने बयान में कहा है कि डीएम द्वारा कानून का पालन करवाया जाना लाजमी है, लेकिन ऐसा करते हुए जन भावनाओं को भी ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। गौरव गोगोई ने कहा कि आईएएस अधिकारी समझते हैं कि वे जो चाहे कर सकते हैं, क्योंकि उनके साथ आईएएस एसोसिएशन है। लेकिन, इस तरह की कार्रवाई अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञात हो कि यह वीडियो लगातार वायरल होता जा रहा है। सोशल मीडिया में भी इस वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं व्याप्त की जा रही है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग डीएम की कार्रवाई को तानाशाही करार दे रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने यहां तक कहा है कि भारत को आजाद हुए 7 दशक से अधिक बीत गए, लेकिन आज भी लालफीताशाही बरकरार है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि जनता हर चीज को चुपचाप सहन करती है इसीलिए अधिकारियों का मन इतना बढ़ा हुआ है। वीडियो को लेकर विभिन्न स्तर पर प्रतिक्रियाएं व्यक्त हो रही है। हालांकि, इस घटना के लिए क्षमा मांगते हुए डीएम शैलेश कुमार यादव ने कहा है कि वे कानून का पालन करवा रहे थे। इससे यदि किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो इसके लिए उन्हें खेद है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मामले को लेकर राजनीति तूल पकड़ती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in