ganga-yamuna-saraswatika-sangam-will-also-happen-in-uae-temple
ganga-yamuna-saraswatika-sangam-will-also-happen-in-uae-temple

संयुक्त अरब अमीरात के मंदिर में भी होगा गंगा-यमुना-सरस्वतीका संगम

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इन दिनों भारतीय संसदीय दल के साथ संयुक्त अरब अमीरात की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। बुधवार को यूएई में बन रहे स्वामीनारायण मंदिर का दर्शन करने पहुंचे बिरला इसकी भव्यता देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और जब उन्हें मंदिर में काम कर रहे कारीगरों के बारे में बताया गया तो उसके बाद वो काफी देर तक इन कारीगरों के साथ ही बात करते नजर आए। आपको बता दें कि , यूएई में इस मंदिर के निर्माण का फैसला 2015 में किया गया, 2018 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ और 2024 में इसके पूरा होने की संभावना है। मंदिर को विशेष बनाने के लिए वहां अलग-अलग धाराएं बनाई जा रही हैं जो कुछ आगे जाकर आपस में समाहित होंगी। इन धाराओं में भारत से लाकर गंगा, यमुना और सरस्वती का जल प्रवाहित करने की योजना है। बुधवार को बिरला ने मंदिर पहुंच कर निर्माण कार्य में अपनी सेवाएं दी और वहां काम कर रहे कारीगरों एवं श्रमिकों से मुलाकात भी की। वहां कार्य कर रहे कई कारीगर और श्रमिक राजस्थान के भरतपुर तथा अलवर क्षेत्र के भी थे। बिरला ने उनसे कुशलक्षेम, उनके कार्य, उन्हें मिलने वाली सुविधाओं सहित अनेक विषयों पर चर्चा की। बिरला के नेतृत्व में यूएई के दौरे पर गए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अबू धाबी के लोए म्यूजियम का भी दौरा किया। वहां भी बूंदी, जोधपुर और अलवर का नाम उकेरा गया देखकर बिरला चौंक गए। जानकारी लेने पर उन्हें बताया गया कि म्यूजियम के निर्माण के लिए विश्व के जिस भी जगह से सामग्री आई है, उसको यहां अंकित किया गया है। बूंदी, जोधपुर और अलवर से पत्थर लाकर इस म्यूजियम में लगाए गए हैं। इस पर बिरला ने बताया कि बूंदी उनके ही संसदीय क्षेत्र का भाग है। इससे पहले लोक सभा अध्यक्ष ने भारतीय सांसदों के साथ अबू धाबी के शहजादे एवं संयुक्त अरब अमीरात की सेनाओं के सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात कर कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। बिरला ने उन्हें दुबई एक्सपो की सफलता पर भी बधाई देते हुए दोनों देशों के संबंध मजबूत करने में व्यक्तिगत रुचि लेने के लिए आभार भी जताया। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in