from-pakistani-newspapers-the-taliban-threatened-by-their-own-said-do-not-forget-to-give-military-base-to-america
from-pakistani-newspapers-the-taliban-threatened-by-their-own-said-do-not-forget-to-give-military-base-to-america

पाकिस्तानी अखबारों सेः अपने ही पाले-पोसे तालिबान ने धमकाया, कहा- अमेरिका को फौजी अड्डा देने की भूल न करें

- अरबों रुपये के नुकसान के बाद पाकिस्तान रेलवे को निजी हाथों में सौंपने का फैसला - सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में तरीन के बाद एक और ग्रुप आया सामने नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने तालिबान के जरिए पाकिस्तान को धमकी दिए जाने की खबरें प्रमुखता के साथ प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि तालिबान ने कहा है अगर पड़ोसी मुल्क ने अमेरिका को हवाई और जमीनी रास्ता इस्तेमाल करने की इजाजत दी तो यह ऐतिहासिक गलती होगी। तालिबान का कहना है कि ऐसा कोई भी फैसला पड़ोसी मुल्क को नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से उसे भविष्य में नुकसान उठाना पड़े। अखबारों ने लिखा है कि विदेशी मीडिया में अमेरिका के हवाले से अफगानिस्तान पर नजर रखने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान की तरफ से हवाई और जमीनी रास्ता दिए जाने की खबरें सामने आई है। हालांकि पाकिस्तान बार-बार इन खबरों का खंडन कर रहा है। आज पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने भी इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि पाकिस्तान किसी भी फौजी अड्डे का इस्तेमाल अमेरिका को करने की इजाजत कभी नहीं देगा। अखबारों ने पाकिस्तान में कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार होने वाले 40 लाख लोगों को 12 हजार रुपये नकद मदद किए जाने के फैसले से सम्बंधित खबरें भी छापी हैं। अखबारों ने इजराइल के जरिए फिलिस्तीन पर बमबारी किए जाने से नाराज सऊदी अरब के जरिए अपने हवाई रास्तों के इस्तेमाल की अनुमति को रद्द किए जाने खबरें दी है। अखबारों ने लिखा है कि सऊदी अरब ने इजराइल को अपने हवाई रास्तों के इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी जिसे उसने बंद कर दिया है। अखबारों ने सऊदी अरब से एक और खबर दी है। इस खबर में बताया गया है कि सऊदी अरब सरकार के आला अधिकारी इस वक्त चीन में मौजूद हैं। अखबार का कहना है कि यह अधिकारी चीनी कोरोना वैक्सीन की जांच पड़ताल करने के लिए वहां पर गए हैं। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों की मंजूरी मिलने के बाद ही सऊदी अरब वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दे सकता है। अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस काजी फायज ईसा के खिलाफ सरकार के जरिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की खबर दी है। अखबारों ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका को वापस कर दी है। रजिस्ट्रार का कहना है कि एक ही केस में दुबारा पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की जा सकती है। यह सभी खबरें रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा खबरें और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं। रोजनामा औसाफ ने पाकिस्तान रेलवे से सम्बंधित खबर छापी है। इसमें बताया गया है कि रेलवे को पिछले 3 सालों में एक खरब 19 अरब रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। रेलवे ने 64 ट्रेनों का संचालन प्राइवेट कंपनियों के हाथों में सौंपने की फैसला लिया है। कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल से अब तक 72 ट्रेनों को नुकसान होने की वजह से बंद करना पड़ा है। ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने के दौरान रेलवे के किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाले जाने का भी फैसला लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान रेलवे को 60 अरब से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। रोजनामा पाकिस्तान ने एक में बताया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में तरीन ग्रुप के बाद एक और ग्रुप उभर कर सामने आ गया है जिसका नाम तहरीक-ए-इंसाफ हमख्याल ग्रुप रखा गया है। इस ग्रुप से जुडे़ 15 सदस्यों ने एक बैठक में हिस्सा लिया है और सरकार की कुछ नीतियों पर नाराजगी जताई है। इस ग्रुप ने आने वाले बजट में विकास से सम्बंधित योजनाओं को शामिल नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिंता व्यक्त की है। ग्रुप का कहना है कि बहुत जल्द इस सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगें रखेंगे और इसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। रोजनामा खबरें ने पाकिस्तान के सांख्यिकी विभाग के जरिए जारी किए गए आंकड़ों में एक हफ्ते में महंगाई के बढ़ने से संबंधित खबरें दी है। अखबार ने बताया है कि चिकन, अंडा, आटा, चीनी समेत खाने पीने की 25 वस्तुओं के दाम में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। मुर्गे के दाम में 1 हफ्ते में 40 रुपये और चीनी के दाम में 3 रुपये 22 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। आटे के 20 किलो की थैली पर 33 रुपया 50 पैसा की वृद्धि दर्ज की गई है। मटन और दालें भी इस दौरान काफी महंगी हुई हैं। अखबार का कहना है कि विभाग के जरिए हर सप्ताह खाने पीने की वस्तुओं से सम्बंधित रिपोर्ट जारी की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in